राज्य सरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुँचाने के लिए शुरू हुई मोबाइल वेन
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
उदयपुर जिले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं का हाईटेक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। इसको लेकर सूचना केंद्र से एलईडी मोबाइल वैन को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा ने रवाना किया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ कमलेश शर्मा ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेसी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, मीडिया प्रकोष्ठ के हेमंत जोशी, विनय दवे सहित सूचना केंद्र स्टाफ और मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
आपको बता दे कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से विशेष रूप से एलईडी मोबाइल वैन तैयार करवाई गई है। इस वेन से डिजिटल डिस्प्ले के साथ लोकगीतों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।यह डिजिटल वेन जिले की हर पंचायत तक पहुंचेगी।