फ़ूड कंपनी ने वेज फ़ूड आर्डर की जगह भेजा नॉनवेज, युवाओ ने किया हंगामा
1 min readरिपोर्ट – मयूर जोशी
rebelfoods #faasos #goodbowl #faasosrebelfoods #ovenstory
उदयपुर शहर में धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। जहाँ शहर में पैकिंग फ़ूड डिलीवरी करने वाली कंपनी ने वेज फ़ूड की जगह नॉनवेज फ़ूड डिलीवर कर दिया। इसको लेकर युवाओ ने फ़ूड ऑफिस में जमकर हंगामा कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया।
भूपालपुरा निवासी प्रीत चपलोत ने बताया कि गुरुवार दिन में ऑफिस में लंच के समय भट्ट जी की बाड़ी में स्थित रिबेल फूड नामक कंपनी से पनीर टिक्का और राइस आर्डर किया था। लेकिन कंपनी ने पनीर टिक्का और राइस की जगह चिकन टिक्का की डिलीवरी कर दी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद जब वे अपने दोस्तों के साथ रिबेल फ़ूड कंपनी पहुंचे तो उन्होंने पहले तो टालमटोल किया लेकिन बाद में अपनी गलती मान ली। लेकिन लिखित में माफीनामा नहीं दिया।
प्रीत ने बताया कि वे जैन समाज से है और इस से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। जिसके बाद प्रीत चपलोत के साथ आए अन्य युवा आक्रोशित हो गए उन्होंने फ़ूड कंपनी के ऑफिस पर ताला लगा दिया।
इस मामले को लेकर जब कंपनी के अधिराज सिंह ने बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।