September 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षकों की कमी को लेकर जिला कलेक्टर को स्कूली बच्चे व ग्रामीणों ने दिया था ज्ञापन दिया

1 min read

जिला कलेक्टर ने 8 दिन का दिया था आश्वासन फिर भी नहीं लगे शिक्षक बच्चों ने विद्यालय के गेट पर लगाया ताला

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पण्डावा तहसील सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ राज० के रिक्त व्याख्याताओ शिक्षक पदो पर शिक्षक लगाने के सम्बन्ध में।

ग्राम पंचायत पण्डावा तहसील सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पण्डावा में 20 पद शिक्षक के स्वीकृत हैं वर्तमान में केवल विधालय पर 8 शिक्षक लगे हुऐ ओर 8 शिक्षक बडी मुशकील से 600 बच्चो को संम्भाल पा रहे हैं वर्तमान में एक ही वरिष्ठ अध्यापक लगा हुआ ओर बाकी अध्यापक लेवल 1, लेवल 2 से लगे हुऐ पण्डावा विधालय कक्षा 01 से 12 वी तक है। जो समय पर बच्चो की पढ़ा नही पा रहे हैं विधालय मे आस पास के ग्राम पंचायत पण्डावा, ग्राम पंचायत दतियार, ग्राम पंचायत हजारीगुडा के बच्चे भी पढ़ने आते है। हमारे समस्त बच्चो का भविष्य खराब हो बच्चो को अच्छी शिक्षा नही मिल रही है।

अतः श्रीमान् की सेवामे प्रार्थना पत्र पेशकर निवेदन है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पण्डावा मे 7 दिवस के अन्दर अन्दर रिक्त शिक्षक के पदो को भरा जावे। अगर प्रशासन द्वारा हमारे बच्चो के भविष्य हेतु कोई कठिन कदम नहीं उठाया गया तो हम समस्त ग्राम पंचायत के व्यक्ति धरना प्रदर्शन किया जायेगा। एवं विधालय भवन को बन्द किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी।

आठ दिनों बाद जड़ दिया गया है ताला