रीजनल चैंपियनशिप में उदयपुर के बॉक्सर्स ने जीते 11 पदक
1 min readजयपुर में सम्पन्न हुई रीजनल सेंट्रल स्कूल चैंपियनशिप में उदयपुर के बॉक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण सहित 11 पदक प्राप्त किए , राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि नितिन सालवी , मनवीर सालवी , देवांशी राव , लक्षिका पंवार ने स्वर्ण , शिवेन्द्र वर्मा , लक्षक चौहान , दीक्षिता सालवी व हितांशी ने रजत और अनन्या , शिवानी वर्मा व वीरम ने कांस्य पदक प्राप्त किए