रिपोर्ट – लखन शर्मा
उदयपुर नगर निगम अतिक्रमण निरोधक दस्ते की कार्यवाही सोमवार को फिर से शुरू हुई।
नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सोमवार को ठोकर चौराहे से लेकर प्रताप नगर मार्ग तक दुकानों के बाहर बने पक्के निर्माणों और अवैध के केबिनो को हटाया।
निगम की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर दुकानदारों और आमजन में नाराजगी देखी गई।
उन्होंने कहा कि भीतरी शहर में भी लोगों ने दुकानों और घरों के बाहर अतिक्रमण कर रखा है लेकिन निगम वहां पर कार्रवाई नहीं कर रही है ।
वही निगम के अधिकारियों का कहना था कि उदयपुर शहर में लगातार दो माह तक कार्रवाई जारी रहेगी और मार्ग में आने वाले सभी अवरोधों को हटाया जाएगा।