October 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल के हालात जर्जर, छत की सीमेंट गिर रही, आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दी तालाबंदी

1 min read

रिपोर्ट – प्रमोद – शेखर

राजसमंद जिला मुख्यालय के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुठोल में स्कूल भवन लंबे समय से जर्जर अवस्था है। छत से सीमेंट टूट टूटकर गिर ही है।

प्रार्थना सभा के हालात भी काफी खराब है। यहां पर छत जर्जर होकर लटक चुकी है इस कारण अब बच्चों की प्रार्थना खेल ग्राउंड में करवानी पड़ रही है। ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने कई बार अवगत करवाया लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। सुबह बड़ी तादाद में ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए।

यहां पर ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी करवा दी। सभी बच्चे और ग्रामीण स्कूल के बाहर धरने पर बैठे गए और प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्ति किया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल पिछले चार पांच सालों से जर्जर अवस्था में है। प्रार्थना होल की छत से सीमेंट उखंड कर नीचे गिरने लगी।

इस पर स्कूल स्टाफ ने बच्चों को वहां बैठाना बंद कर दिया। स्टाफ ने कई बार प्रशासन को लिखित और मौखित में अवगत करवाया। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन ने तो शिक्षा विभाग ने ध्यान दिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से लिया।