September 11, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कोबरा सांप ने बच्ची के होठों को डसा, अस्पताल पंहुचने से पहले ही मौत

1 min read

रिपोर्ट – प्रमोद / शेखर
राजसमंद में ओड़ा ग्राम पंचायत के नारायण गंज गांव में कोबरा सांप के डसने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में अंशिता (8) पुत्री रतन लाल कुमावत परिजनों के साथ सो रही थी कि अचानक सोमवार रात करीब 1 बजे जोर जोर से रोने लगी। इसके बाद परिजन जाग गए और बच्ची को आर.के. हॉस्पीटल ले गए । लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंशिता ने दम तोड़ दिया। इस दौरान अंशिता को उल्टी भी हुई। हॉस्पीटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंशिता को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सांप ने बच्ची के होठों पर काटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम छा गया। बाद में तलाश करने पर सांप घर के अंदर ही मिला, जिसे स्नेक केचर को बुलाकर पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का था, जिसके कारण कम समय में ही बच्ची की मौत हो गई।