October 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

छत पर चढ़ा सिरफिरा युवक, कूदने की दी धमकी,प्रताप नगर पुलिस ने किया रेस्क्यू।

1 min read

उदयपुर से बड़ी खबर
एक युवक ने छत पर चढ़ कर कूदने दी धमकी। प्रताप नगर थाने के नाकोड़ा नगर का है मामला। मोके पर जमा हुई लोगो की भीड़। युवक कर रहा था बहकी बहकी बाते। सूचना पर पहुचीं प्रताप नगर थाना पुलिस। युवक को समझा कर बड़ी मुश्किल से उतार दिया नीचे। पुलिस यूबक को ले आयी थाने। परिजनों को दी सूचना। मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा युवक।