छत पर चढ़ा सिरफिरा युवक, कूदने की दी धमकी,प्रताप नगर पुलिस ने किया रेस्क्यू।
1 min readउदयपुर से बड़ी खबर
एक युवक ने छत पर चढ़ कर कूदने दी धमकी। प्रताप नगर थाने के नाकोड़ा नगर का है मामला। मोके पर जमा हुई लोगो की भीड़। युवक कर रहा था बहकी बहकी बाते। सूचना पर पहुचीं प्रताप नगर थाना पुलिस। युवक को समझा कर बड़ी मुश्किल से उतार दिया नीचे। पुलिस यूबक को ले आयी थाने। परिजनों को दी सूचना। मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा युवक।