January 17, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

मां चामुण्डा मंदिर की तिज़ोरी उड़ाई चोरों ने, नगदी चुराकर कर नदी के तट पर छोड़ी तिज़ोरी

1 min read

रिपोर्ट -रतन केदावत

उदयपुर के गिंगला थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी करीब 250 किलो वजन की तिजोरी बैलगाड़ी में भरकर ले गए।

चोर तिजोरी में रखी करीब 50 से 60 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर नदी के तट पर खाली तिजोरी और बैलगाड़ी दोनो छोड़ फरार हो गए ।

सूचना पर गिंगला थाना पुलिस पहुंची और मामला दर्ज़ करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शूरू कर दी। बताया जा रहा हे पीछले नवरात्रि में यह तिजोरी खोली गई थी उसके बाद अभी तक नही खोली गई ।

चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश। बढ़ गया। ग्रामीणों ओर मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गस्त व्यवस्था बड़ाने के साथ चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई हे।