उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूरजपोल थाना पुलिस ने विभिन्न मामलो में वांछित किशनपोल निवासी मोहम्मद अली उर्फ़ मोहसिन को अवैध लोडेड पिस्टल के साथ और कुम्हारो का भट्टा इलाके में चोरी की बाइक घूमते हिस्ट्रीशीटर हसनेन उर्फ़ मिन्नी उस्ता को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह ,एसआई सरदार सिंह ,चंद्र भान सिंह ,हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह ,शरीफ खान ,कांस्टेबल सुमेर सिंह ,कय्यूम की विशेष भूमिका रही।