July 27, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

चंदन चोरों के हौसले बुलंद,गुलाब बाग की शेर वाली फाटक से चुरा ले गए पेड़

1 min read

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

उदयपुर के ऑक्सीजन की हब कहे जाने वाले गुलाब बाग में लगे चंदन के पेड़ो पर काफी समय से माफियाओं की नज़र है। और कई बार गुलाब बाग से चंदन चोरी की घटनाएं भी सामने आई है।

ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी देखा गया। जहां गुलाब बाग की शेर वाली फाटक के पास स्थित पार्किंग में लगे चंदन के पेड़ को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। पार्किंग के पास दिन- रात पुलिस और होमगार्ड ड्यूटी करते है। इसके बावजूद भी चंदन चोरों द्वारा देर रात को चंदन के पेड़ को चुरा के जाना कही ना कही सुरक्षा पर सवाल है।

गुलाब बाग में रोजाना घूमने आने वाले लोगों ने बताया कि गुलाब बाग में इससे पहले भी कई बार चंदन चोरी की घटनाएं सामने आई है।

और हो सकता है कि मंगलवार रात को गुलाब बाग के अन्य जगहो पर भी चंदन चोरी की घटनाएं हुई हो। आपको बता दें कि जब भी गुलाब बाग में चंदन चोरी की घटनाएं सामने आती है तो निगम द्वारा सूरजपोल थाने में मामला दर्ज करवाया जाता है लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं होती है इसी की वजह से चंदन चोरों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने गुलाब बाग की पार्किंग के पास लगे चंदन पेड़ को निशाना बनाया है।