December 5, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

अस्थियां कर रही है इंसाफ का इंतजार, कन्हैया लाल साहू की बरसी पर हुआ रक्तदान

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड की बुधवार को पहली बरसी है। ऐसे में आज शहर के टाऊन हॉल में सर्व हिदू समाज की ओर विशाल रक्तदान शिविर रखा गया।

इस मौके पर दिवंगत कन्हैया लाल साहू की पत्नि दोनों बच्चे सहित शहर भर के कई जन प्रतिनिधि और विभिन्न समाज संगठनों के लोग पहुंचे।

इस मौके पर दिवगंत कन्हैया लाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को समाज की ओर से हेलमेट, हनुमान चालीसा और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर कन्हैया के परिवार के लोगो का कहना है कि आज एक साल बीत जाने बाद भी हत्यारों को फांसी की सजा नही दी गई । ऐसे में उनके के अस्थियों को भी अभी तक विसर्जित नही किया गया।।

जिस दिन हत्यारों को फांसी की सजा दी जायेगी उस दिन ही कन्हैया को मोक्ष मिल पायेगा।