Connect with us

breaking news

राहुल गांधी की मानगढ़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस “बी” ब्लॉक की बैठक हुई आयोजित

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में सभा प्रस्तावित है।

इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। साथ ही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नियुक्त किए गए नए पदाधिकारियों के साथ-साथ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष का भी स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि राहुल गांधी की मानगढ़ धाम में होने वाली सभा में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से भी आदिवासी समाज के लोग भाग लेंगे।

कांग्रेस के “बी” ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की मानगढ़ धाम में होने वाली सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मानगढ़ की सभा में विभिन्न ब्लॉक और प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं और जनता को ले जाने का लक्ष्य दिया गया है।

Continue Reading