Connect with us

breaking news

प्रेम प्रसंग में हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published

on

राजसमंद जिले के दिवेर थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग में मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार में कामयाबी हासिल की है। दिवेर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व दिवेर थाने के डुगावास निवासी उगम सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला देवी सिंह उसके परिवार को शराब के नशे में गालियाँ दे रहा था।

जब उसका बेटा चेन सिंह ने उसे गाली देने से मना किया तो आवेश में आकर देवी सिंह ने उसके बेटे चेन सिंह पर लट्ठ से सिर पर मार दी। जिसकी वजह से चेन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते घटना करने की बात कही है।

इस कार्यवाही में दिवेर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ,एसआई बालूराम , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, वीरेंद्र सिंह कांस्टेबल राजेंद्र , गोपाल सिंह , रामचंद्र , रामनाथ की विशेष भूमिका रही।

Continue Reading