आगामी 20 जून को शहर में निकलने वाली भव्य जगन्नाथ शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शोभा यात्रा को लेकर शनिवार को जगदीश मंदिर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया और भगवान जगन्नाथ को निमंत्रण दिया गया।
धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि आगामी 20 जून को शहर में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
साथ ही जिला प्रशासन को भी जगन्नाथ यात्रा के मार्ग में आने वाली समस्याओं से भी अवगत करा दिया है तो ताकि समय रहते समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने शहरवासियों और सभी धार्मिक संगठनों से इस शोभायात्रा में शामिल हो कर भव्य बनाने की अपील की है।
इस दौरान रथ समिति के राजेंद्र श्रीमाली, घनश्याम चावला, कैलाश जीनगर, आलोक स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमावत,पुजारी परिषद से हेमेंद्र पुजारी,ओल्ड सिटी वेलफेयर सोसाइटी से अक्षय सिंह राव,प्रदीप सेन सहित कई लोग मौजूद रहे।