सवीना पुलिस ने की राजस्थान की सबसे बड़ी रिकवरी
1 min readजब से ऑन लाईन पेमेंट ट्रांसफर की योजना देश में आई है। तब से साईबर क्राइम के मामले भी तेजी से बड़े है, रोजाना हजारों लोगों के साथ ऑन लाईन ठगी की वारदाते सामने आ रही है। ऐसे में उन्हीं लोगों का पैसा सुरक्षित वापस उन तक पंहुच जाता है जो समय रहते थाने पर पंहुच जाते है, लेकिन यहां पर पुलिस का सजग होना भी जरूर है। क्यूंकि थोड़ी सी देरी की तो साईबर ठग पैसा अन्य खातों में ट्रांसफर करने में सफल हो जाएंगे। उदयपुर शहर की सवीना पुलिस ने काफी हद तक पीड़ितों तक उनका खोया पैसा पंहुचाया है। सविना थाना इलाके में रहने वाले एक बुजूर्ग दम्पति के खाते से उड़े साढ़े नौ लाख रूपए लौटाकर न सिर्फ सविना के पुलिस के जवानों ने सफलता हांसिल की है, बल्कि राजस्थान की सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड भी बनाया है।
सवीना थाना क्षेत्र के हिरणमगरी सेक्टर 11 में रहने वाले पवन कुमार बोहरा ने 30 दिसंबर को सवीना थाने में एक रिपोर्ट दर्ज़ करवाई, जिसमे उन्होंने बताया कि किसी ने उसके खाते से 9 लाख 50 हज़ार रूपये निकाल लिए है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मात्र 4 घण्टे बाद ही अपनी जांच शुरु की और सारा रुपया होल्ड करवा दिया, पुलिस के मुताबिक़ पवन बोहरा एक रिटायर्ड बैंककर्मी है जिन्होंने योनो एप नहीं चलने के चलते गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गूगल पर जो हेल्पलाईन नंबर मिले वह फ्रॉड और फ़र्ज़ी निकले, जिसके चलते उनके खाते से चंद मिनटों में साढ़े नौ लाख रूपए निकाल लिए गए, जब पवन बोहरा को इस बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि यह 9 लाख 50 हज़ार की राशि उनके जीवन भर की कमाई थी, इतनी बड़ी रकम का चले जाना पवन बोहरा के लिए बहुत बड़ा सदमा था, ऐसे में सवीना थानाधिकारी रविंद्रसिंह चारण, हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई और आईटी एक्सपर्ट राजकुमार की तत्परता के चलते उन्हें पूरा पैसा वापस मिल गया है, जिसके बाद उनकी ख़ुशी का कोई कोई ठिकाना नहीं रहा,,,इस रिकवरी को लेकर हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई ने बताया कि इतनी बड़ी रकम की रिकवरी का ये राजस्थान का अपने आप में पहला मामला है, इससे पहले करीब 8 लाख रुपये की रिकवरी नवलगढ़, झुंझुनू थाने में की गई थी, लेकिन 9 लाख 50 हज़ार रुपये की रिकवरी का यह राजस्थान का पहला मामला है जिसमे सवीना थाना पुलिस ने सफलता हांसिल करते हुए पीड़ित व्यक्ति को बड़ी राहत पहुंचाई है