रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी के रसूख के आगे नतमस्तक निगम मौखिक कार्रवाई कर बैरंग लौटा दस्ता क्षेत्रीय पार्षद ने साधी चुप्पी

रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी के रसूख के आगे नतमस्तक निगम मौखिक कार्रवाई कर बैरंग लौटा दस्ता क्षेत्रीय पार्षद ने साधी चुप्पी

हिरण मगरी के वार्ड 30 में भ्रष्टाचारी अतिक्रमण पर निगम रसूखदारो के आगे नतमस्तक है आलम यह है कि भ्रष्टाचारी व अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी भी कार्रवाई का सामना करने से नहीं डरते पूर्व में भी चिल्ड्रन पार्क में निर्माणाधीन चबूतरियो के निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा यहां तक कह दिया गया था कि प्रशासन से लेकर नेता और पत्रकार तक जेब में रहते हैं उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और वहीं दूसरी और एक और रसूखदार जो प्रशासनिक अधिकारी की शक्ति का धौंस जमा रहा है ।
पूर्व स्व. पार्षद मनोज सिंह जी पंवार की स्मृति में स्थापित मनसा मित्र मंडल के संरक्षक तरुण भटनागर ने बताया कि कुछ दिनों से वार्ड 30 में रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र जी कोठारी के घर के बाहर गैर कानूनी रूप से अतिक्रमण का निर्माण जोरों पर था इसको लेकर मनसा मित्र मंडल के हाउसिंग बोर्ड प्रमुख निशांक जी जैन द्वारा क्षेत्रीय पार्षद रमेश जी जैन को अवगत कराया गया परंतु आज जब निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके पर आया तो रसूखदारो की रसूखी के आगे बिना कार्यवाही किए बैरंग लौट गया चूंकि मौके पर अतिक्रमणकारियों के शब्द थे जैन साहब से बात हुई है फाइल लगा रखी है तो वह क्या बात थी कौन सी फाइल थी जो अतिक्रमणकारियों को मंजूरी देती है इस बात पर जब मौके से जब निगम की टीम एवम अतिक्रमणकारियों के सामने लगातार निशांक जी जैन,संदीप चौहान एवम विजय आहूजा द्वारा पार्षद रमेश जी जैन को फोन लगाकर बुलाने का प्रयास किया तो उन्होंने इनमें से किसी के भी फोन को नहीं उठा चुप्पी साध ली मनसा मित्र मंडल क्षेत्रीय पार्षद रमेश जी जैन से मीडिया के माध्यम से यह भी जानना चाहता है कि क्या आपके क्षेत्र में निगम की कोई कार्रवाई करने आए तो क्या आप उस कार्यवाही का समर्थन नही करते है या अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का कार्य करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *