September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सगाई के बाद उदयपुर पँहुचे परिणीति चौपड़ा और राघव चड्डा, लीला में रुके,लेकसिटी में कर सकते है शादी !

1 min read

उदयपुर से इस वक्त की बड़ी और अहम खबर सामने आ रही हैं । जहां फिल्म अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा लेकसिटी पँहुचे है।

सगाई के बाद पहली बार साथ में दिखे परिणीति चोपडा और राघव चड्डा पहुंचे उदयपुर। दोनों शहर की होटल लीला में रुके ।

आगामी दिनो में उदयपुर में कर सकते है दोनो शादी। लेकसिटी वेडिंग डेस्टिनेशन होने के चलते कर सकते है यहां पर शादी। सोशल मीडिया पर छाई हुई है सगाई की तस्वीरें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हुए थे सगाई में शामिल, दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी दोनों की शादी, प्रेमी युगल के दो दिन लेकसिटी में रुकने की संभावना जताई जा रही है।