सुखेर थाना इलाके में दबी मिली लाश,फैली सनसनी
1 min readरिपोर्ट – मनीषा राठौड़
![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2023/04/udaipur-sukher-police-lodged-FIR-in-less-sections-according-to-alligation.jpg)
सुखेर थाना इलाके में मिट्टी में दबी पुरुष की लाश मिलने से फैली सनसनी, अम्बामाता, गोगुन्दा और सुखेर थाने की बॉर्डर कविता के सुनसान इलाके में मिली लाश, मृत पुरुष गमेती जाती का बताया जा रहा है। प्रथम द्रष्टया मरने के बाद गाड़ने का प्रतीत हो रहा है मामला, सुखेर पुलिस कुछ ही देर में करेगी खुलासा