March 29, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

क्षत्रियों के संगठन के दो फाड़, मेतवाला के बाद कानावत बने अध्यक्ष,रणधीर सिंह सहित 22 को किया निलंबित

1 min read

शहर के क्षत्रिय समाज की प्रतिनिधि संस्था मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान में दो फाड़ होने के बाद रविवार को क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत की ओर से संस्थान की साधारण सभा चित्रकूट नगर स्थित मीरा मेदपाद भवन में आयोजित की गई। बैठक में मेवाड़ के उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और  डूंगरपुर जिले के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में संस्थान के कार्य प्रगति की रिपोर्ट, वार्षिक लेखा-जोखा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की।  जिसमें मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष पद पर बालू सिंह कानावत फिर से अध्यक्ष घोषित किए गए । वहीं उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राणावत, महामंत्री दिलीप सिंह शक्तावत, संयुक्त मंत्री लोकेंद्र सिंह चुंडावत, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती गोपाल कुमार भाटी और कोषाध्यक्ष के पद पर लाल सिंह देवड़ा निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री के पद पर दिलावर सिंह चौहान, यशवर्धन सिंह राणावत, प्रभु सिंह मौजावत, इंद्रपाल सिंह सिसोदिया ,डॉ. भगवत सिंह तवर, भगवत सिंह चुंडावत और वीरेंद्र सिंह चौहान नियुक्त हुए। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने कहा कि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के सदस्यों ने जो मुझ पर फिर से विश्वास जताया है उनका मैं सदैव आभारी रहूंगा और समाज और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान ऊंचे स्थान पर पहुचायेंगे।

रणधीर सिंह भिंडर सहित 22 को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा से निलंबित आम सभा में लिया निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *