Connect with us

UDAIPUR

मोबाइल खरीदने व बेचने वाले चोर गिरफ्तार

Published

on

उक्त प्रार्थिया के अनुसार उसकी पुत्री कोर्ट चौराहे से घर की तरफ जा रही थी तभी स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पास आये और स्कूटर पर बैठी युवती जो फ़ोन पर बात कर रही थी उससे मोबाइल छीन कर ले गए उक्त घटना के संबंध में थाना भुपालपुरा पर अज्ञात युवको के विरूद्ध लूट का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया इस प्रकार की आये दिन छिना-झपटी की घटना की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने समस्त थानाधिकारी को निर्देश दिए जिस पर राजेश यादव थानाधिकारी ने भुपालपुरा उक्त प्रकरण के अभियुक्त लाला कालबेलिया निवासी रूपनगर कच्ची बस्ती , दिलीप उर्फ़ दोला निवासी रूप सागर थाना सुखेर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया और लुटे हुए मोबाइल खरीदने वाले मुकेश पिता राजू जोगी निवासी मजाम गोगुन्दा जिला उदयपुर को गिफ्तार किया गया इस चोरी की घटना को मुख्य रूप से कांस्टेबल रमेश चंद्र ,कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ,कांस्टेबल लोकेश नागदा , कांस्टेबल भगवत सिंह की मुख्य भूमिका रही