अर्बुदा क्रेडिट सोसाइटी का मालिक राकेश अग्रवाल उर्फ़ बॉबी कभी चाय की दूकान चलाया करता था.. राजनैतिक रसूख के बुते एक चाय वाले ने बड़े सपने दिखाकर निवेशकों के करोड़ों रूपए हड़प लिए,.. राकेश ने सोसाइटी की पहली ब्रांच माउंट आबू में खोली..और संचालक अपनी पत्नी आशा को बनाया फिर वह भाजपा में शामिल हो गया .. वह भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष भी रहा , उसने अपने भाई को भाजपा से पार्षद का टिकट भी दिलाया राजस्थान व् गुजरात में अर्बुदा की करीब 44 शाखाएं खोलकर करोड़ो रुपए जमा किये .. राकेश का सरूपगंज में एक आलिशान होटल और कई शहरो में उसके औ