संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष,सीईओ सहित 4 गिरफ्तार
1 min readनिवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर 59 हजार लोगो के 953 करोड़ रुपए ठगने वाली संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर एसओजी का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले सोसायटी के संस्थापक विक्रम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब अध्यक्ष , सीईओ व दो पूर्व अध्यक्षों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी की जांच में सामने आया है की प्रदेश में 211 और गुजरात में 26 शाखाएं खोलकर 59 हजार लोगो को सदस्य बनाये गए और निवेश कराया। बाद में सोसायटी के संस्थापक ने पदाधिकारियों से , मिलकर वर्ष 2015 से लेकर 2019 तक फर्जी लोन की करीब 60 हजार फाइलें तैयार करवाई । इनके जरिये 1100 करोड़ का फर्जी लोन दिखा दिया ।निवेशकों की राशि से दस रियल स्टेट कंपनियां, फार्मा कम्पनिया खोली और दक्षिणी अफ्रीका के एक देश में काफी ज़मीन खरीद ली इसके अलावा न्यूजीलैंड में होटल भी बना दिया ।