November 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

मोटिवेशनल स्पीकर मोहन जी कल उदयपुर में , पीएमसीएच में देगें व्याख्यान

1 min read

विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर मोहनजी पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में 3 फरवरी को “समानता और सेवा जीवन में सद्भाव के लिए आवश्यक तत्व“ विषय पर अपना व्याख्यान देगें।

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.एम.एम.मंगल ने बताया कि 3 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे मोटिवेशनल स्पीकर मोहनजी,पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी एवं पीएमयू के वाइस चांसलर डॉ.ए.पी.गुप्ता करेगें। डाॅ.मंगल ने बताया कि मोहन जी एक वैश्विक मानवतावादी हैं।

जो पीढ़ियों में स्वार्थ से निस्वार्थता की ओर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मिशन लोगों के दिलों में दया जगाना है। मोहनजी का दृढ़ विश्वास है कि मनुष्य के लिए मानवता सबसे अच्छा धर्म है और विचारों, शब्दों या कार्यों में सबसे अच्छी साधना अहिंसा है। उनकी मूल शिक्षा बस “तुम रहो“ है – दुनिया में अपनी विशिष्टता को समझें, स्वीकार करें और व्यक्त करें।