धूमधाम से मनेगी महेश नवमी ,भरेगा मेला,निकलेगी भव्य शोभायात्रा
1 min readरिपोर्ट – प्रकाश चपलोत
श्रीनगर माहेश्वरी सभा की ओर से महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर नागोरी गार्डन, माहेश्वरी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते नगर अध्यक्ष केदार गगरानी और मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महोत्सव के तहत 16 से 19 मई तक महेश पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता , 19 से 23 मई तक वॉलीबॉल शूटिंग डे नाईट प्रतियोगिता, 21 से 24 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता, 25 मई को महेश छात्रावास में एरोबिक्स जुंबा, चेयर रेस, रस्साकशी ,शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी।
माहेश्वरी संतरंगी मेला के मुख्य प्रभारी प्रमोद डाड ने बताया कि 24 एवं 25 मई को महेश छात्रावास में माहेश्वरी सतरंगी मेला भरेगा। मेले में फूड फेस्टिवल, गेम जोन, शॉपिंग, लाइव म्यूजिक, मनोरंजन, हॉर्स राइड, कैमल राइड, फोक डांस, कच्ची घोड़ी, झूले, भारत दर्शन, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कल्चरल प्रोग्राम, राशि लढ़ा भवई नृत्य सहित विभिन्न आयोजन होंगे। इस दौरान जिला मंत्री रमेश राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, कोषाध्यक्ष गोपाल नरानीवाल, वित प्रभारी सुरेश बिड़ला मौजूद रहे।