Business
एसओजी की टीम ने पकड़ा अफीम तस्कर!!
राजस्थान पुलिस के एसओजी की उदयपुर यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देबारी हाईवे पर नाकाबंदी में एक कार से 5 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद की है। दरअसल मुखबीर के जरिये एसओजी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एमपी नंबर की कार से अवैध हथियार लेकर मध्यप्रदेश से निम्बाहेड़ा होते हुए उदयपुर की तरफ आ रहा है। इस पर एसओजी टीम ने घेरा डालकर उसे रूकवाया।
एसओजी अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कार से अफीम बरामद की और कार चालक दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया। एसओजी ने आरोपी के कब्जे से अफीम के साथ 16 हजार नगदी और एक मोबाइल भी बरामद किया है। प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी तस्कर ने 85000 प्रति किलो के हिसाब से यह अफीम मंदसौर से लाना बताया और सांचैर सप्लाई करने की बात कही है। एसओजी की टीम अब मंदसौर और सांचैर में अफीम बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई में जुट गई है।

