Connect with us

udaipur news

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Published

on

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित स्माइल ऑन व्हील्स के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्माइल ऑन व्हील्स के मेडिकल ऑफिसर डा शिवशंकर मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे ’श्वसन तन्त्र संक्रमण, जानकारी ही बचाव’ विषय पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के साथ श्वसन तन्त्र का संक्रमण आम बात हो गयी है । समय के साथ साथ आपने दिनचर्या में भी कुछ बदलाव और सावधानी रखकर बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है । इस दौरान स्माइल फाउंडेशन के समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि श्वसन तन्त्र के संक्रमण से सर्दी जुकाम जैसी सामान्य बीमारियों के साथ ही टीबी, फेफड़े का कैंसर, फ्लू, निमोनिया जैसी गम्भीर बीमारियों कें होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि ऊपरी श्वसन तन्त्र के संक्रमण को अच्छे तरीके से हाथ धोकर भी रोका जा सकता है । इस दौरान छात्रों को हाथ धुलाई के पांच स्टेप क्रमशः हथेलियों की सफाई, उंगली के बीचो की सफाई, अंगूठे के पास की सफाई, नाखूनों की सफाई और कलाई की सफाई के बारे में बताया गया ।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी की गयी जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गये । कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस दौरान हिन्दुस्तान जिंक के समन्वयक बद्री लाल एवं प्रेम कुमार मीणा विद्यालय के प्रधानाचार्या तरुण शर्मा, इन्द्रा आमेटा, लक्ष्मी पारेख, मुमताज, बद्री लाल, प्रकाश चन्द्र उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *