October 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

डॉक्टर्स डे पर सुक्ष्म पुस्तिका का विमोचन

1 min read

उदयपुर – श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर सुक्ष्म पुस्तिका निर्माता कलाकार चंद्रप्रकाश चितौड़ा द्धारा निर्मित सुक्ष्म पुस्तिका का विमोचन सोमवार 1 जुलाई 24 को डॉक्टर्स डे अवसर पर डॉक्टर ओपी महात्मा द्वारा सरल ब्लड बैंक सभागार कक्ष मे किया गया।

इस अवसर पर विधि सोनी, कमल सुहालका, युधिष्ठिर सिंह चौहान, विक्रांत सिंह पंवार, दिव्यम आदि उपस्थित थे। सभी ने डॉ ओपी महात्मा को पगड़ी उपर्णा पहनाकर भव्य स्वागत किया डॉ महात्मा ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर विचार अभिव्यक्त किए।


अंत में धन्यवाद फैडरेशन ऑफ एनजीओ के महामंत्री एवं श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने दिया।