धानमंडी में बोटल नेक खोलने पँहुची निगम की टीम, तनातनी के बीच कार्यवाई शुरू
1 min read


उदयपुर के धानमंडी से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है।
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुचा धानमंडी इलाके में।
चने -मूंगफली की दुकान को तोड़ने की कार्यवाही को लेकर दस्ता पहुँचा मोके पर।
बोटल नेक के चलते दुकान को धवस्त करने पहुची टीम मोके पर।


कार्यवाही के दौरान हुई गहमा गहमी।
मोके पर नगर निगम के अधिकारी और पुलिस बल तैनात।
पूर्व में भी निगम ने दिए थे नोटिस।