Connect with us

UDAIPUR

प्रशासन गावो के संग अभियान के तहत ओंगना में दो दिवसीय मेगा केम्प शुरू

Published

on

राज्य सरकार द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनका त्वरित गति से समस्याओं के समाधान के लिये प्रदेश भर में महंगाई राहत और राजस्थान सरकार के प्रसाशन गावो के संग अभियान चलाए जा रहे है।

जिसके तहत झाडोल उपखण्ड की ओंगना ग्राम पंचायत में स्थायी केम्प ओर मेगा केम्प का आयोजन किया जा रहा जिसमे दशामाता मेला स्थल पर दो दिवसीय प्रसाशन गावो के संग शिविर आयोजन हुआ ।

जिसमें शिक्षा विभाग बिजली चिकित्सा राजस्व जलदाय विभाग पशुपालन सहित अन्य विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो ने भाग लेकर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लंबित कार्यो को निपटाया।

Continue Reading