Connect with us

udaipur news

नवनियुक्त सहायक आचार्यो ने परिवीक्षा काल एक वर्ष करने हेतु सीएम के नाम दिया ज्ञापन

Published

on

आज शुक्रवार को राजस्थान के सभी सरकारी महाविद्यालयों के नवनियुक्त सहायक आचार्यो द्वारा सहायक आचार्यों का प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष करने हेतु सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया उच्च शिक्षा में एक बड़ा वित्तीय भार यूजीसी द्वारा वहां किया जाता है व् यूजीसी के सभी दिशा निर्देश और नियम राज्य सरकार भी लागु करती है , इस संदर्भ में परिवीक्षा काल एक वर्ष करने हेतु , यूजीसी का नियम भी सरकार से लागू करवाने हेतु लम्बे समय से नवनियुक्त सहायक आचार्य संघर्षरत है… पूर्व में भी इस बाबत सीएम व् उच्च शिक्षा मंत्री को कई बार ज्ञापन दिया जा चूका है जिस कर्म में राजकीय महाविद्यालय (नाथद्वारा, राजसमंद) से श्री रामकेश मीणा , सुश्री प्रेषिका द्विवेदी , श्री अब्दुल रशीद , डॉ. विजय कुमार चतुर्वेदी , श्रीमती मंजू खत्री तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा राजसमंद से श्री भगवान सहाय शर्मा , श्री सुरेश कुमार सैनी , श्री आशीष कुमार शर्मा ने एसडीएम् , नाथद्वारा को सीएम के नाम ज्ञापन दिया