उदयपुर विकास संघर्ष समिति का 10 वां सम्मान समारोह आयोजित
1 min read उदयपुर विकास संघर्ष समिति का 10 वां सम्मान समारोह आयोजित
विभिन्न क्षेत्र की 12 विभूतियों को उदयपुर गौरव सम्मान
उदयपुर विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान मैं 10 वां सम्मान समारोह बाल शिक्षा सदन स्कूल, राताखेत मैं आयोजित किया गया |
मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट राव रतन सिंह, मुजिब सिद्धिकी एवं आर, सी, मेहता रहे|
इन सभी को मिला सम्मान– उदयपुर विकास संघर्ष समिति की और शिरीष माथुर ने बताया की मुस्लिम लाईफ केयर से फ़िरोज़ अब्बासी ,प्रताप सिह राठोड़ लेकसीटी प्रेस क्लब ,मुस्ताक अहमद,अशोक जैन,के आर.सिद्दीकी,मिनल भण्डारी,हिन्द सेवा समिति,सोनल लोहार,कृतिका चौबीसा उदयपुर न्यूज़ ,मुकेश चौधरी लाईव राजस्थान, जनाब अफसर हुसैन,राकेश अग्रवाल को उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया जिनका शिक्षा, संस्कृति,समाज सेवा एवं पत्रकारिता मैं महत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।
कार्यक्रम मैं उपस्थित मनीष मेहता (शिव दल मेवाड़) ने समिति के विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी.समिति की और से आज़म खान ने समिति के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी और कहा की प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती है।
दिनेश पारीख ने बताया की समिति उदयपुर शहर को सुन्दर बनाये रखने मैं हमेशा अपना योगदान देती रहेगी ।
कार्यक्रम मैं उपस्थित रोहित जोशी, प्रवीण सिसोदिया,पंकज, राजेश सोनी,सरदार हाजी मुहम्मद आदि ने अपने विचार रख उदयपुर को स्वत्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने को कहा और उदयपुर के हर नागरिक को एक पेड़ लगा कर उदयपुर और झीलों को सुन्दर एवं प्रदुषण मुक्त रखना चाहिए ।
लोकेश सोनी ने सभी सम्मानित विभूतियों और अतिथियों का धन्यवाद् कर शुभकामनाये दी ।
कार्यक्रम का संचालन राजेश तिवारी ने किया ।