September 11, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में सड़कों पर उतरा आदिवासी समाज

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

मणिपुर राज्य में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी के मामले में सोमवार को उदयपुर के जिला कलेक्ट्री के बाहर आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार को घेरा।

आदिवासी एकता परिषद के डॉक्टर मान शंकर निनामा ने बताया कि देशभर में आदिवासी महिलाओं और बच्चों पर लगाता अत्याचार हो रहे हैं और उनका शोषण हो रहा है।लेकिन केंद्र की मोदी सरकार चुप है और किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

इसलिए आज आदिवासी समाज को सड़कों पर उतरना पड़ा। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की महासचिव दिशा तावड़ ने बताया कि मणिपुर में आदिवासी बच्चों पर हो रहे अत्याचार के बाद सरकार आखिर चुप क्यों है।उन्होंने कहा कि इस घटना को बीते 70 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।