February 17, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

दातुन करते वक्त निकला टूथब्रश,जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सुरक्षित निकाला

1 min read

दातुन करते वक्त चित्तौड़ के एक व्यक्ति ने टूथब्रश निगल लिया। इसके बाद उसे जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक एंडोस्कोपी के जरिए टूथब्रश को बाहर निकाला। चित्तौड़ निवासी गोपाल सिंह राव सुबह दातुन कर रहे थे। उस दौरान गला व मुंह साफ करते हुए अचानक उनका ब्रश गले में चला गया। वह कुछ समझ पाते तब तक ब्रश पेट तक पहुंच गया। परिजन उन्हें उदयपुर के जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे । जहां सीटी स्कैन किया गया। जिसमें ब्रश पेट के ऊपरी हिस्से में अटका हुआ दिखाई दिया । जिसके बाद बेरियाट्रिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर शशांक त्रिवेदी ने एंडोस्कोपिक प्रोसीजर से निकालना तय किया। एनेस्थीसिया विभाग के डॉ तरुण भटनागर और विकास अग्रवाल ने एंडोस्कोपिक प्रोसेस के लिए तैयारी की और डॉ शशांक त्रिवेदी ने एंडोस्कोपिक प्रोसीजर करते हुए 12 सेंटीमीटर का टूथब्रश मुख्य रास्ते से बाहर निकाला डॉ शशांक त्रिवेदी ने बताया कि टूथब्रश निकालने के अब तक से 50 मामले विश्व स्तर पर रिपोर्ट हुए है। इससे पहले दिल्ली में 2019 में रिपोर्ट हुआ था। टूथब्रश निकालने का अब तक का राजस्थान का पहला मामला सामने आया है । जिसमें बिना चीर फाड़ के ऑपरेशन कर निकाला गया।

रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन