October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कर्नाटक में दिगम्बर मुनि की हत्या का विरोध 20 को भीलवाड़ा बंद के समर्थन में आया सर्व समाज

1 min read

कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज के 20 जुलाई को भीलवाड़ा बंद को समग्र हिन्दू समाज ने समर्थन दिया हैं। जैन समाज के साथ सकल हिन्दू समाज की मंगलवार शाम बैठक में यह निर्णय लिया गया। बंद को देखते गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सकल जैन समाज सूचना केन्द्र पर एकत्र होगा।

यहां सभी सभी समाजों के संतों की धर्मसभा होगी। उसके बाद मौन जुलूस निकाला जाएगा।
मौन जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे व ज्ञापन दिया जाएगा। इस दिन राजस्थान बंद के समर्थन में भीलवाड़ा भी बंद रखा जाएगा । मंगलवार को राजेंद्र मार्ग रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला में रात साढ़े आठ बजे सर्व समाज की बैठक हुई। बंद संयोजक सुभाष हुमड़ ने बताया कि समग्र हिन्दू समाज ने घटना का विरोध करते हुए समर्थन दिया है। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने भी बंद का समर्थन किया। महानगर अध्यक्ष रामप्रकाश बहेड़िया ने बताया कि बंद को विहिप ने भी समर्थन देने का निर्णय लिया। विहिप व बजरंग दल ने सर्व हिंदू समाज और व्यापारी से आग्रह किया है कि 20 जुलाई को स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखें। इसमें पुरुष सफेद तथा महिलाएं केसरिया कपड़ों में आएंगी। बैठक में प्रवीण चौधरी, नरेश गोधा ,मनीष बहेडिया ,लादू लाल तेली , सोहनलाल गंगवाल, सुरेंद्र मामा , चांदमल सोमानी, गणेश प्रजापत , सत्येंद्र जैन , दीपक सेन जसराज चोरडिया सहित सभी समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मंत्री महिला मंडल के अध्यक्ष मंत्री लगभग 30-35 जाति बिरादरी के लोग शामिल थे।