युवक ने लाइफ जैकेट खोलकर झील में लगाई छलांग
1 min read
शहर की प्रमुख पिछोला झील में रविवार को चलती बोट से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार एक युवक लाइफ जैकेट पहन कर झील में बोटिंग करने गया और जैसे ही नाव पिछोला झील के बीचो बीच पहुंची, और युवक ने लाइफ जैकेट खोलकर झील में छलांग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से नाव में बैठे अन्य लोग सहम गए। इसके बाद नाव चालक ने इसकी सूचना घंटाघर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को दी। सिविल डिफेन्स और गोताखोर छोटू हेला की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश शुरू की। लेकिन उसका पता नहीं चला सका।

सूत्रों के अनुसार युवक शहर के पंचवटी क्षेत्र का रहने वाला था और बताया जा रहा है कि उस पर काफी कर्ज भी था। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही सिविल डिफेन्स की टीम देर शाम तक युवक का शव खोजती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
