जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश हुई नाकाम, जयपुर उदयपुर एटीएस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को किया गिरफ्तार
1 min readचित्तौड़ जिले के निंबाहेड़ा में पुलिस ने बुधवार रात को रतलाम मध्य प्रदेश के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से एक बोलेरो कार भी बरामद की है इस कार में बम बनाने की सामग्री और करीब 8 से 10 किलो आरडीएक्स बरामद किया है । जानकारी के अनुसार आरोपी बम को निंबाहेड़ा में बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे। जो जयपुर में सीरियल लास्ट कर सके लेकिन उससे पहले ही पुलिस की सजगता से आरोपी गिरफ्त में आ गए। देर शाम उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी निंबाहेड़ा पहुंची और तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू की सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपी सुफा आतंकवादी संगठन जुड़े हुए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस अलग टीमों ने जांच शुरू कर दी। जिसमें सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की बोलेरो कार थी। अभी तक इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पांच संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है । इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जयपुर ले जाया गया है वही संदिग्धों से मध्य प्रदेश एटीएस पूछताछ कर रही है।