December 4, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

खटीकवाडा में पेट्रोल चोर सीसटीवी में हुए कैद, पुलिस कर रही तलाश।

1 min read

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

उदयपुर के सूरज पोल थाना क्षेत्र के खटीक वाडा इलाके में देर रात युवकों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों का पैट्रोल चुराने का मामला सामने आया है।

वही पैट्रोल चुराते दो चोर सी सी टी वी में कैद भी हुए हैं। क्षेत्र के लोगो का कहना है पिछले दस दिनों से क्षेत्र में घर के बाहर रखे दुपहिया वाहन से पेट्रोल गायब हो रहा हे।

ऐसे में जब कैमरे में फुटेज खंगाले जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमे बाईक सवार युवक आते हैं और घर के बहार रखी गाड़ियों का पैट्रोल बोटल में चुरा कर ले जाते हैं।

क्षेत्र के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर पेट्रोल चोर की तलाश कर रही हैं।