October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान !

1 min read

भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला मीडिया प्रभारी बी.एल डांगी ने बताया कि आज युवा मोर्चा शहर जिला द्वारा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व 12 ही मण्डलों के मण्डल अध्यक्षो के नेतृत्व में वार्डो व पंचायतों में कोरोना योद्धाओं का तिलक कर, माला व उपरना पहनाकर कर सम्मान किया गया। जिलामहामंत्री मोहन गुर्जर ने बताया कि पूरा विश्व कोरोना वैश्विक की महामारी से जूझ रहा है। वही इस संकट की घड़ी में कोरोना योद्धाओं के जस्बे को सलाम करते हुवे। जिसमे डॉक्टर,चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी,भामाशाह व जरूरतमंद लोगों को रात दिन भोजन की सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान हेतु आज भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला द्वारा एक छोटा सा सम्मान का प्रयास किया गया। आज सुबह हर मण्डल स्तर पर प्रातः 9 से 12 बजे तक धारा 144 व सोशियल डिसटेन्स का ध्यान रखते हुवे कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। जिलामहामंत्री गोपाल जोशी ने बताया कि अम्बेडकर मण्डल मे मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र भगोरा, रवि चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र राठौड़, राणा प्रताप मण्डल में मण्डल अध्यक्ष नितिन जैन,भरत वैष्णव, शिवसिंह चौहान, भण्डारी मण्डल में मण्डल अध्यक्ष कुन्दन चौहान,प्रवीण चौहान,विशाल साहू,दीपक पंडित, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल में मण्डल अध्यक्ष रजत सोनी,कमल धाभाई,अमित माली,मनोज साहू,विजयसिंह राणावत,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल में मण्डल अध्यक्ष महेशपुरी गोस्वामी,भंवर सालवी,दीपक चौहान, सरदार पटेल मण्डल में मण्डल अध्यक्ष वैभव भण्डारी,घनश्याम सिंह ,गजेन्द्र अग्रवाल, हरीश खोखावत, गौरव अग्रवाल,झामेशवर मण्डल में मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया,गोपाल सिसोदिया,देबारी मण्डल में मण्डल अध्यक्ष नवलराम डांगी, कालूलाल गायरी,शैतानसिंह चौहान,भुवाणा मण्डल में मण्डल अध्यक्ष श्याम शर्मा, महेंद्रसिंह देवड़ा,महेंद्र चौबीसा, अजयवीर सिंह देवड़ा,बडगांव मण्डल में मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल लौहार, राहुल श्रीमाली,नांदेश्वर मण्डल में मण्डल अध्यक्ष महेश नागदा, सुनील चौधरी,जितेंद्र गुर्जर,ओम टांक व जावर मण्डल में राकेश मीणा के नेतृत्व में सम्मान किया गया।
इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली,पूर्व प्रदेशमंत्री प्रमोद सामर, युवामोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी,जिलामहामंत्री व पार्षद मोहन गुर्जर,गोपाल जोशी,जिलाउपाध्यक्ष सनी पोखरना, विरेन्द्रसिंह सिसोदिया,कपिल राठौड़, सुनील व्यास,जितेन्द्र वर्मा,तरंणदीप अरोड़ा आदि करुकर्त्ता मौजूद थे।इधर युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष गजेंद्र भण्डारी ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा लोकडाउन में जरुरतमंदों को प्रतिदिन 5 किचनो के माध्यम से 1800 से अधिक भोजन पैकेट, 60 से 70 राशनकिट,पुलिसकर्मियों व अन्य प्रशासन को चाय व बिस्किट,जरूरतमंद मरीजो को रक्त व ब्लड कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।जो कि लॉकडाउन तक नियमित रूप से जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *