October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सफाई योद्धाओं का फूल की वर्षा कर किया अभिनंदन !

1 min read

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड नंबर 27 में कोरोना महामारी के चलते सफाई योद्धाओं की पूरी टीम का ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया। विधायक ने सम्मान कर कहा कि इस संकट की घड़ी में आपकी सेवाएं वास्तव में योद्धा की भांति हैं जो अपने परिवार की परवाह न करते हुए भी आप जी जान से जुटे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवी लाल सालवी , पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू जैन ,पूर्व पार्षद सत्यनारायण मोची, मीरा कुमारी मीणा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश पूरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण तातेड ‘ महामंत्री हेमलता जैन ,महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुभाषिनी शर्मा ,शहर जिला मंत्री चंपा मोची, मंजू सुथार एवं वार्ड अध्यक्ष बंसी माली ,हरि ओम पवार ,शंकर माली, नरेश बावरी, नारायण शर्मा, रमेश सुथार ,वैभव शर्मा , हरसुल जैन, रमेश तावड, रवि चौहान ,वार्ड 33 के पार्षद भंवर लाल सालवी, इंद्रजीत सिंह ,लक्ष्मी झाला, हितेश गांधी, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय पार्षद डॉ.सोनीका जैन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सभी सफाई योद्धाओं का फूल की वर्षा कर मास्क ,लिफाफा एवं फल देकर उनका अभिनंदन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *