Connect with us

breaking news

DST और गोगुन्दा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाई,हाइवे से केमिकल चोरी करती गैंग को रंगेहाथ धर दबोचा

Published

on

रिपोर्ट – मुकेश खटीक

उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस और डीएसटी ने भंवर होटल गोगुंदा में टैंकर से कैमिकल चोरी करते तीन युवकों को पकड़ा।

40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम जिनमे 2600 लीटर तेल भरा था, जब्त किया गया, इसके साथ ही तेल चोरी करने के उपकरण और एक तौल काटा जब्त किया।

आपको बता दे कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण और dst प्रभारी दर्शन सिंह के निर्देशन में डीएसटी और थाना गोगुंदा द्वारा इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया ।

हाईवे पर स्थित भंवर होटल इए सामने टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए तीन व्यक्तियों को डिटेन किया गया, इसके साथ ही 40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम (2600 लीटर) और तेल चोरी करने के उपकरण एक तौल काटा आदि मौके से बरामद किया ।

इस कार्यवाई में गोगुन्दा SHO शैतान सिंह , dst के हेडकांस्टेबल सुखदेव , विक्रम सिंह , रामनिवास, सीता राम की विशेष भूमिका रही।

Continue Reading