गुर्जर समाज की बेटी के हत्यारों को फाँसी की सजा की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने दिया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में गुर्जर समाज की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद कोयले की भट्टी में डालकर जलाने के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में गुर्जर समाज में रोष व्याप्त है।
इसी को लेकर सोमवार को गुर्जर महासभा द्वारा उदयपुर शहर के जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया और आरोपियों की फांसी की मांग की गई।
गुर्जर समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि कोटड़ी में गुर्जर समाज की बहन के साथ हुए इस कृत्य को लेकर पूरा गुर्जर समाज आक्रोश में है उन्होंने कहा कि इस मामले को पोक्सो में लेकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए।
उन्होंने कहा कि सर्व समाज मे अब ऐसे कृत्य हुए तो हम खुद फ़ैसला करना जानते है। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के शहर अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया ने बताया कि राजस्थान में लगातार बहन बेटियो पर अत्याचार हो रहे है। और प्रशासन मौन है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य करने वालो को फांसी की सजा दी जाए।