July 27, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

जणवा समाज की धर्मशाला को ध्वस्त करना कांग्रेस को पड़ा भारी, वसुंधरा ने रणधीरसिंह को कहा सरकार में आते ही करवा देंगे काम, भाजपा प्रत्याशी झाला ने की ढाई लाख देने की घोषणा

1 min read

प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी तहसील क्षेत्र के महुड़िया गांव में जणवा समाज के नोहरे को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, लेकिन उसके बाद राजनीतिक हलकों में नोहरे का विवाद प्रदेश स्तर तक छा गया। जहां एक तरफ प्रतापगढ़ जिले के साथ ही चित्तौड़गढ़ उदयपुर जिले के गांवों में काबिना सेवक उदयलाल आंजना के पुतले को जलाकर खासा विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं दूसरी ओर भाजपा सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी इस मुद्दे को उछाल दिया है। महुड़िया गांव में भाजपा, जनता सेना, रालोपा सहित कई राजनीतिक पार्टियों व संगठनों के नेताओं ने पहुंचकर कांग्रेस सरकार पर खासा प्रहार किया है। इधर प्रदेश की पूर्व मुखिया वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी इस ध्वस्त नोहरे के फोटो के साथ इस घटना को ट्वीट करते हुए जांच की मांग की, वहीं फोन पर बात करते हुए यहां तक कहा कि हमारी सरकार आएगी तो इस धर्मशाला को पुनः खड़ा किया जाएगा साथ ही यह भी कहा कि रणधीर सिंह भिंडर वहां गए हैं मैंने रणधीर सिंह भिंडर को कहा कि हमारी सरकार आते ही हम इसे पुनः खड़ा करेंगे। ऐसे में यह तो साफ हो गया हैकि वसुंधरा अब भी रणधीर सिंह भीण्डर को वल्लभनगर में अपनी पहली पसंद मानती है और सरकार में आने पर उनके साथ ही काम करने की बात भी कही है। इधर जैसे ही यह रिकॉर्डिंग वायरल हुई तो क्षेत्र में रणधीर सिंह भिंडर का भी खासा दबदबा देखा गया, जनता सेना सुप्रीमो महाराज रणधीर सिंह भिंडर के महुड़िया पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर अपनी पीड़ा भिंडर को बताई और भिंडर ने यहीं संदेश प्रदेश की पूर्व मुख्यसेवक वसुंधरा राजे सिंधिया को दिया। वसुंधरा राजे ने जणवा समाज को आश्वस्त किया कि प्रदेश में हमारी सरकार आते ही इस धर्मशाला को पुनः बनाया जाएगा। जणवा समाज के इस नोहरे को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद सांसद सीपी जोशी, पूर्व काबिना सेवक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक व जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, हिंदू सनातनी संगठन के उपदेश राणा, चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, रालोपा के उदय लाल डांगी, भाजपा नेता व समाजसेवी हिम्मत सिंह झाला सहित कई नेताओं ने महुड़िया पहुंचकर उदयलाल आंजना और कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं हिम्मत सिंह झाला ने नोहरे के पुनर्निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *