उदयपुर में बीती देर रात सूरजपोल थाना क्षेत्र के खटीक वाडा इलाके में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और चाकूबाजी में घायल हुए दोनों युवक खटीक वाडा क्षेत्र में आसपास में ही रहते हैं। देर रात विनोद माली ने बात करने के लिए धर्मेंद्र खटीक को बुलाया और जैसे ही धर्मेंद्र खटीक बात करने के लिए पहुंचा तो विनोद माली ने बिना बात किए ही अपने एक साथी के साथ मिलकर विनोद माली पर हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में धर्मेंद्र खटीक घायल हो गया इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायल धर्मेंद्र खटीक को इलाज के भर्ती करवाया। वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विनोद माली और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।