Top Stories

लक्ष्मण सिंह का शव पहुंचा सलूंबर,गांववासियों की आँखे हुई नम

लक्ष्मण सिंह का शव पहुंचा सलूंबर,गांववासियों की आँखे हुई नम

सलूम्बर। बुधवार को जैसलमेर सड़क हादसे में सलूम्बर ओर जगत के दो होटल व्यवसायी की मौत हो गई। दोनो मृतक दोस्त थे और सलूम्बर में रेस्टोरेंट होटल व्यवसाय करते थे । शवो को जोधपुर मोर्चरी में रखवाया गया था । जहा देर शाम मृतको के परिजन  जोधपुर पहुचे। जहा पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिए है जो आज शाम गुरवार को अपने निवास  सलूम्बर में समाज सेवी लक्ष्मण सिंह का शव पहुँचने पर छोटे से लगा कर बुजर्ग तक आँखे नमः हो गई व लक्ष्मण सिंह की अंतिम यात्रा में सलूम्बर व आसपास के ग्रामीण सहित इलाको से भारी संख्या लोग उमड़ पड़े।जहा लक्ष्मण सिंह का गुरुवार देर शाम को  शव पंचतत्व में विलीन हुआ।जनाकारी अनुसार हादसा बुधवार  दोहपर करीब 12 बजे  लाठी थाना क्षेत्र के भोज का फाटा के पास हुआ। सलूम्बर थाना क्षेत्र के कपुरावतो का वाड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह,कुराबड़ थाने के जगत निवासी महेंद्र सिंह अन्य दोस्तो के साथ सिवफ्ट कार से जैसलमेर से जोधपुर जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से आमने सामने भिड़त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनो वाहनों की गति इतनी तेज थी कि गाड़िया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में दोनों वाहनों में सवार 5 लोगों की मौत हो गई इनमें एक महिला है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, इधर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई इनमें जगत निवासी महेंद्र सिंह भी था वह सलूम्बर के लक्ष्मण सिंह ने जोधपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *