September 22, 2023

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हाथ पैर बांधकर वृद्ध की हत्या

1 min read

डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम पहुंची मौके परपुलिस ने किया टीमों का गठनसलूम्बर ।सलूंबर नगर के आजाद मोहल्ला स्थित एक मकान में गुरुवार देर  रात्रि को एक वृद्ध की हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी गई।नगर के आजाद नगर माहेश्वरी नोहरा के पास स्थित वर्दी चंद पुत्र जगन्नाथ जैन उम्र 88 वर्ष गुरुवार रात्रि अज्ञात आरोपी द्वारा वृद्ध  के हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चौहान मय जाप्ता सबसे पहले मौके पर पहुचे । पुलिस के अनुसार मृतक वर्दी चंद रोज सुबह नियमित जल्दी उठकर रात के खाने के बर्तन कमरे के बाहर रख देता है परंतु शुक्रवार सुबह इस प्रकार की क्रिया नहीं होने से पड़ोसी में स्थित महिला ने कमरे के पास जाकर देखा तो मृतक के दोनों हाथ पर बंधे हुए पलंग पर देख कर परिजनों को सूचना दी परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जहा कमरे में तिजोरी व पेटी के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा देख पुलिस ने भी लूट के साथ हत्या की आसंका जताते हुए अपने उच्च अधिकारियों को पूरा घटनाक्रम अवगत करवाया गया जहा सूचना पर मौके पर उदयपुर से एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया साथ ही जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह सलूंबर वृता  अधिकारी नारायण सिंह राठौड़, जावर माइंस थानाधिकारी भरत योगी सेमारी थानाधिकारी मुकेश कुमार, झल्लारा कार्यवाहक थाना अधिकारी माणक चन्द  ,गिंगला थानाधिकारी गज सिंह एवं लसाडिया थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *