May 15, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हंसमुख सेवा संस्थान की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान के तहत सवीना कच्ची बस्ती में चल रहे धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

1 min read

हंसमुख सेवा संस्थान ने 23 जरूरतमंद महिलाओं को तीन दिवसीय निःशुल्क धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोलन किया गया था जिसका सोमवार को समापन के अवसर पर संस्थान संस्थापक भगवान व्यास ने बताया कि ‘‘महिलाओं को आर्थिक रूप से परिवार में सहयोगी बनाने के उद्देश्य से उन्हें लघु उद्योगों से जोड़ने के लिए संस्थान प्रयासरत है।

‘‘ संस्थान द्वारा अभियान के तहत उदयपुर व भीलवाड़ा में महिलाओं के लिए धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है अध्यक्ष तखत सिंह राठौड़ ने बताया कि मंदिरों से पुष्प एकत्रित कर उन्हें सुखाकर अन्य जड़ी बूटियांे से प्राकृतिक धूप अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान प्रवीण बामनिया, खूबी लाल, हरकावत, बसंत कंचन देवी, रमिला, जसोदा सुथार आदि उपस्थित थे।