पहाड़ियों को छलनी कर रहे है भूमाफिया,बेखबर जिम्मेदार !
1 min readवैसे तो विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकारी महकमे ने कई आयोजन करके इतिश्री कर ली है और लग भी गया कि हमारे जिम्मेदार पर्यावरण के प्रति कितने सजग हैं, लेकिन अरावली की पहाड़ियों को दिन रात छलनी करने वाले पहाड़ों के दुश्मन माफियाओं पर शायद इनकी जागती आंखों की नजर नहीं पड़ी होगी। दिन रात उदयपुर के आसपास की पहाड़िया काटी जा रही है, कभी डेटोनेटर लगाकर तो कभी जेसीबियों की नुकीले दांतों से पहाड़ों की सीने को छलनी किया जा रहा है। लेकिन जानते हुए भी अधिकारी उन पर काम नहीं कर रहे हैं, बुधवार को उदयपुर न्यूज की टीम ने चीरवा टनल से लेकर देलवाड़ा तक के मार्ग का दौरा किया तो पाया कि हाइवे के दोनो तरफ स्थित पहाडों पर धड़ल्ले से जेसीबियों की मदद से खुदाई को काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है आश्चर्य की बात तो यह है कि इन पहाड़ों को छलनी करने और उन्हें निस्तेनाबूत करने की परमिशन तो मिल ही नहीं सकती फिर जिम्मेदार क्यूं जागती आंखों से अंधे बने हुए है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो अरावली की पहाड़ियों के अंदर बसे उदयपुर शहर का नामो निशान ही खत्म हो जाएगा और सिर्फ इतिहास में ही यह पहाड़िया और यहां की हरियाली दफ्न हो जाएगी