उदयपुर शहर में सड़क पर दौड़ती एक कार अचानक आग का गोला बन गयी। दरअसल सुंदरवास इलाके में शुक्रवार रात एक चलती कार में आग लग गई।
गनिमत तो यह रही कि कार में सवार 4 लोग आग लगते ही कार से बाहर निकलने में सफल रहे। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और जलकर खाक हो गयी। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुची और आग को काबू में किया। देर रात सड़क पर जलती कार को देख लोगो की खासी भीड़ जमा हो गयी।