Top Stories

देर से ही सही आखिर जाग गई निगम!!

देर से ही सही आखिर जाग गई निगम!!

इन दिनों सोई हुई निगम जाग गई ऐसा प्रतीत हो रहा है। चलो देर आए पर दुरस्त आए। जीहां उदयपुर नगर निगम ने लगातार दुसरे दिन फायर सेफ्टि नहीं होने से एक और माॅल को सीज करके बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर के सुखाड़िया सर्किल स्थित बिग बाजार को शनिवार अल सुबह नगर निगम की फायर साखा ने 3 महीनों के लिए सीज कर दिया है। आपको बता दे कि बिग बजार में अग्निशमन यंत्र पूरी तरह से खराब हो गए थे.

जिसके बाद निगम द्वारा तीन बार पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद शनिवार को निगम ने बिग बाजार को सीज कर दिया. इससे पहले नगर निगम द्वारा शहर के विशाल मेगा मार्ट पर भी सीज की कार्रवाई की गई थी. शहर में बिना फायर एनओसी के संचालित की जा रही व्यवसायिक बिल्डिंग के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. अलसुबह ही निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को सीज कर दिया. बता दें कि नगर निगम की फायर शाखा द्वारा अब तक शहर के 282 संस्थानों को अग्निशमन सुरक्षा यंत्र लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है और जिन संस्थानों ने अब तक इस पर काम नहीं किया उनके खिलाफ अब निगम ने सीज की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *